
प्रतापगढ़, संडे इस फंदे टाइटल में बच्चों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रतापगढ़। सेंट जेवियर स्कूल रंजीतपुर चिलबिला में मंडे इज फंडे टाइटल से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया क्लास 6 से 8 तक के बच्चों ने खो- खो और क्रिकेट,हॉकी खेला नर्सरी से क्लास वन तक के बच्चों ने बल्लू डांस अंब्रेला डांस और रेन डांस का पुल बात डांस किया बच्चों ने तमाम कार्यक्रम को इंजवाय किया बच्चों का आज स्कूल में गर्मी की छुट्टी घोषित होना था बच्चों ने आइसक्रीम, फ्रूटी, और चिप्स का आनंद लिया इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष कुमार द्विवेदी शिक्षिका ,किरण मिश्रा साथ में हंसराज सिंह,अनिल पाल, विनीता सिंह, विशाल सिंह, शिखा चतुर्वेदी,स्वती यादव, आशीष यादव,प्रदीप यादव, किशन डीसिंह,नीतीश तिवारी, आकृति पांडे, सोनम सिंह, आकांक्षा गुप्ता, अपर्णा पांडे, और शिखा सिंह ,खुशी मोदनवाल ने सहयोग प्रदान किया।