
सीतापुर प्रदेश साशन के निर्देश पर तहसील मिश्रित के उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मिश्र द्वारा आज राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की टीम के साथ तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगवां में गाटा संख्या 357 मिलजुमला रकबा 1.352 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा दारो के बिरुध्द धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाही करके बेदखल किया गया । तथा गांव के निवासी शिव प्रसन्न ने टीन सेड डालकर अतिक्रमण कर रखा था । उसे गिराकर अवैध अतिक्रमण हटवाया गया