
वसीयत के लिए चाचा की हत्या का आरोप, भतीजों पर जहर देने का शक
सदरपुर- सीतापुर
सदरपुर थाना क्षेत्र के लोहंगपुर अहिबनपुर गांव में 84 वर्षीय बुजुर्ग कल्लूराम की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के भतीजे विनोद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि भतीजे रामप्रसाद, उसकी मां रामदेवी, अनिल और छैला ने मिलकर कल्लूराम से मकान अपने नाम वसीयत में लिखवा लिया था। वसीयत रजिस्टर्ड होने के बाद उन्हें घर से भी निकाल दिया था।
वहीं विनोद का आरोप है कि इन लोगों ने ही कल्लूराम को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाके की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।