
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
कन्नौज। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के गंगापुर्वा गांव में आज रविवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के ही रामचंद्र 60 वर्षीय के रूप में की। रामचंद्र शनिवार सुबह से लापता थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उनका शव पेड़ से लटका देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। ठठिया पुलिस मौके पे पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जताई है क्यों कि रामचंद्र के घुटने जमीन को छू रहे थे। ठठिया थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।