स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्पित की श्रद्धांजलि

स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्पित की श्रद्धांजलि

 

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद, सीतापुर

लखनऊ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर आज योजना भवन, लखनऊ के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

इस अवसर पर स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति के अध्यक्ष और पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिज़वी तथा स्व. बहुगुणा की सुपुत्री पूर्व कैबनेट मंत्री, सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा भी मौजूद रहीं।

 

कार्यक्रम में लखनऊ, प्रयागराज और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,

“स्व. बहुगुणा जी ने सार्वजनिक जीवन में न केवल उच्च आदर्श स्थापित किए, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य भी किए। उनके विकासोन्मुखी सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।”

 

मुख्यमंत्री ने स्व. बहुगुणा के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उपस्थित जनसमूह से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें