बिसवाँ के बड़ा चौराहा पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

बिसवाँ के बड़ा चौराहा पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

नैमिष टुडे/ धीरेन्द्र कुमार वर्मा

बिसवाँ।सीतापुर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया विश्व हिंदू परिषद के बजरंगी विमल मिश्र ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त कर पाक अधिकृत कश्मीर को जिहादी चंगुल से छुड़ा कर पुन: भारत में मिलाया जाए। कश्मीरी लोगों की समृद्धि पर्यटन पर आधारित है और इस घटना के माध्यम से उसके पर्यटन उद्योग को समाप्त कर घाटी को दिवालिया घोषित करने जो षड्यंत्र रचे गए हैं, वे सफल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि अब इस घटना को लेकर भारत सरकार के कड़े कूटनीतिक कदमों और आतंकवाद को निरंतर पल्लवित व पोषित करने के कारण नापाक पाकिस्तान संपूर्ण विश्व में अब पूरी तरह से अलग-थलक पड़ गया है। भारत, पाकिस्तान समेत सम्पूर्ण विश्व में भारत विरोधी किसी भी ढांचे को पूरी तरह से समाप्त करने में सक्षम है। खुली चेतावनी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब पाकिस्तान अपने कुकर्मों के लिए दंड भुगतने को तैयार रहे।
बजरंगी विमल मिश्र ने कहा कि पहलगाम की घटना सिर्फ एक सामान्य आतंकवादी हमला नहीं बल्कि, देश की संप्रभुता तथा हिंदू समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। अब सीमा पार की लड़ाई तो सरकार ने लड़नी शुरू कर दी है और देश को विश्वास है कि उसके अपेक्षित परिणाम भी शीघ्र देखने को मिलेंगे किंतु, अंदर के युद्ध के लिए सम्पूर्ण हिंदू समाज व राष्ट्रवादी शक्तियों को एकजुटता के साथ तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय सहयोग व समर्थन के बिना कोई आतंकी इस प्रकार की घटना को नहीं कर सकता। ऐसे में हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने आसपास पल रहे आस्तीन में सांपों को अविलंब बाहर निकाल कर देश के सुरक्षा बलों के हाथ मजबूत करें और स्वयं के साथ देश को भी सुरक्षित बनाएं।
देश में सैकडों स्थानों पर हुए इन विरोध प्रदर्शनों में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” “पाकिस्तान हाय हाय” “आतंकवाद समाप्त करो” “हिंदुओं का नरसंहार, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाते हुए देश के सभी मतपंथ, संप्रदायों व राष्ट्रवादी विचारों के बुद्धिजीवियों व सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने भी हिस्सा लिया। सभी की एक ही मांग थी कि अब बहुत हो चुका, देश से जिहादी आतंकवाद का समूह नाश तथा नापाक पाक को कठोर सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वृन्दारक नाथ मिश्र ने की कार्यक्रम के संयोजक ज़िला सेवा प्रमुख ललित दीक्षित रहे कार्यक्रम का संचालन विहिप के नगर अध्यक्ष प्रेम शंकर बाजपेयी ने किया इस मौक़े पर जिलासंयोजक अजयदीक्षित,लाल जी रस्तोगी ,धर्मेंद्र सिंह ,श्याम किशोर वर्मा ,सुधाकर मिश्रा ,संदीप,शुभम,ओमप्रकाश ,मोनू मौर्य ,ऋतुराज सिंह ,पंकज गुप्ता,वीरेश ,मोहित,लवलेश एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं जन सैलाब उपस्थित रहा।।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें