खेत में लगी आग, दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया

खेत में लगी आग, दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। अकोला के किसान के लगभग 12 बीघा खेत में अज्ञात करणों से आग लग गई। किसान सोनवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह तथा भाव सिंह पुत्र मोहन सिंह दोनों भाइयों ने गांव के ही अशोक लवानियां, ब्रह्म दत्त लावानियां, दयाराम लवानियां, विष्णु लवानियां तथा विजय लवानियां आदि के खेत बटाई पर ले रखे हैं। जिसमें गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसे किसान ने कंपास से कटवा दिया था। कंपास से कटवाने पर लगभग एक-एक फिट गेहूं की नरई खड़ी रह गई थी। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई और लगभग पूरे 12 बीघा खेत में फैल गई। हालांकि गेहूं तो किसान निकलवा कर अपने घर ले आया था। दो-तीन बीघा का भूसा खेत में ही रखा था। जिससे भूसा जलकर राख हो गया। मौंके पर पहुंचकर कई किसानों ने आसपास की दो समरसेबलों को चलवा कर आग बुझाना शुरू कर दिया और अग्नि समन को सूचना दे दी। अग्निशमन ने पहुंचकर लगभग दो घंटे में बमुश्किल आग पर काबू पा लिया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें