
परिषदीय विद्यालय सौन में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुए आयोजित
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सौन, खेरागढ़, आगरा के वसुधा इको एण्ड यूथ क्लब के सदस्यों (छात्र-छात्राओं) ने पृथ्वी को बचाने के लिए पौधारोपण की उपयोगिता पर एक लघु नाटक सनकी रमैया गांव की चौपाल में मंचन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामदत्त जी, एआर पी सौरव शर्मा, विद्यालयी स्टाफ सहायक अध्यापिका वीनू वर्मा, नेहा राठी, नारायण सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ए आर पी ने विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा। वहां उपस्थित एक ग्राम वासी ने प्रसन्न होकर सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए टॉफ़ी वितरण की। इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास ने सभी को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अपने ग्राम को हरा भरा रखने का आह्वान किया।