हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में उमड़ी भीड़ 

हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में उमड़ी भीड़

 

प्रतापगढ़ । शहर के ट्रेजरी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदर काण्ड पाठ के उपारांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम समाजसेवी शिवेंद्र सिंह एवं जबर सिंह के आयोजकत्व में किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने पवनपुत्र हनुमान जी का पूजन अर्चन करने के साथ भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर पर शाम तक भजन-कीर्तन के साथ-साथ भंडारा चलता रहा है। आयोजित कार्यक्रम में मंहत मनोज ब्रह्मचारी, भाजपा अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, दिनेश गुप्ता,नगर पंचायत गड़वारा के अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू, जूबाए पूर्व महामंत्री संतोष सिंह, जूबाए पूर्व अध्यक्ष रोहित शुक्ल, प्रदीप चित्रांशी, अशोक श्रीवास्तव, सहित भारी संख्या अधिवक्ता व अन्य लोग शामिल होकर पूजा-अर्चन कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें