86 मतों से जीतकर अनीता देवी बनीं नई कोटेदार, तीसरी बैठक में संपन्न हुआ चुनाव

86 मतों से जीतकर अनीता देवी बनीं नई कोटेदार, तीसरी बैठक में संपन्न हुआ चुनाव

 

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद, सीतापुर

जहांगीराबाद

सकरन विकास खंड की रेवान ग्राम पंचायत में सोमवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए बुलाई गई तीसरी बैठक में आखिरकार चुनाव सम्पन्न हुआ। भारी मतदान और प्रशासनिक निगरानी के बीच अनीता देवी ने 86 मतों के अंतर से अपनी प्रतिद्वंद्वी सीमा देवी को हराकर कोटेदार पद पर जीत दर्ज की।

 

गौरतलब है कि चार माह पूर्व ग्राम पंचायत की कोटे की दुकान, जो पहले खलीकुन के पास थी, राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद दो बार चयन बैठकें बुलाई गईं, जो विभिन्न कारणों से स्थगित कर दी गई थीं।

 

तीसरी बार बुलाई गई इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत की महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए। चुनाव प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव, एडीओ (आईएसबी) विजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत तिवारी, प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान अवधराम व प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार गौड़ की उपस्थिति में शुरू हुई।

 

निर्धारित समय में दो उम्मीदवारों—अनीता देवी पत्नी सुशील कुमार मौर्य और सीमा देवी पत्नी अनूप कुमार—ने नामांकन दाखिल किया। नाम वापसी न होने के बाद मतगणना की गई, जिसमें अनीता देवी को कुल 1084 (456 महिलाएं और 628 पुरुष) मत मिले, जबकि सीमा देवी को 998 (430 महिलाएं और 568 पुरुष) मत प्राप्त हुए।

 

अनीता देवी ने 86 मतों के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव अधिकारियों, पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने विजयी उम्मीदवार कोटेदार अनीता देवी को बधाई दी।

 

इस मौके पर थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। साथ ही दिनेश कुमार गौड़, बिंकटेश मौर्य, आकाश मौर्य, दयाराम, धीरज रेवनिया व तौफीक अहमद सहित हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस चुनाव को ऐतिहासिक बना दिया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें