
ईमानदारी और सराहनीय कार्य: थानगांव पुलिस ने गिरे हुए ₹56,000 लौटाए, डॉ. अम्मार रिजवी ने की सराहना
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर): थाना थानगांव पुलिस ने एक अनुकरणीय कार्य करते हुए मानवता और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। चिलवरिया बाजार, थाना कोतवाली देहात, जनपद बहराइच निवासी शफीक पुत्र मो. इस्हाक के रास्ते में गिरे ₹56,000/- रुपए को पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षित किया बल्कि उन्हें सूचना देकर बुलाया और पूरी ईमानदारी के साथ रुपए वापस सौंप दिए।
इस नेक कार्य के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री माननीय डॉ. अम्मार रिजवी ने क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अतुल शुक्ला व पूरी थानगांव पुलिस टीम को बधाई दी और उनकी सराहना की।
स्थानीय अवध पत्रकार संघ उपाध्यक्ष इरफान मंसूरी व समाजसेवीयो सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी पुलिस टीम को मेमेंटो भेंट कर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस घटना ने पुलिस व जनता के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को और अधिक सशक्त किया है।
यह उदाहरण बताता है कि पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था संभालती है बल्कि ईमानदारी और जनसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।