नूरपुर पुल निर्माण में आई तेजी, पहली खेप पिलर महमूदाबाद पहुंची

नूरपुर पुल निर्माण में आई तेजी, पहली खेप पिलर महमूदाबाद पहुंची

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद, सीतापुर

लंबे समय से लम्बित पड़े नूरपुर पुल निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों के लिए एक सुखद समाचार सामने आया है। वर्षों से निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की आशाओं को बल मिला है, क्योंकि पुल निर्माण के लिए पहली खेप में पिलर महमूदाबाद पहुंच चुके हैं।

 

स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसी के अनुसार, शीघ्र ही निर्माण कार्य को गति दी जाएगी और पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्रवासियों ने इस प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि अब जल्द ही इस पुल का सपना साकार होगा।

 

पुल निर्माण से न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी। यह पुल नूरपुर और आसपास के गांवों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें