सीतापुर: मेसर्स रामराज कंस्ट्रक्शन 185 रानी कोठी बट्सगंज सीतापुर फर्म स्वामी श्रीमती गीता शुक्ला पत्नी विमलेश शुक्ला निवासी बट्सगंज सीतापुर पर व्यापारकर बकाया मु0 1705000 बकाया होने के कारण उक्त का इंडियन बैंक शाखा सिविल लाइन सीतापुर में संचालित बैंक खाते को उप जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर के आदेश से तहसीलदार श्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुखवीर सिंह व संग्रह अमीन श्री अजय कुमार राठौर द्वारा सीज किया गया। निरन्तर वसूली की कार्यवाही की जा रही है।