सकरन में आंगनबाड़ी भर्ती चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, डीपीओ सीतापुर हजम कर गए ई डब्लू एस आरक्षण।

सकरन में आंगनबाड़ी भर्ती चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, डीपीओ सीतापुर हजम कर गए ई डब्लू एस आरक्षण।

 

नैमिष टुडे संवाददाता

विकास मिश्रा

 

सामान्य वर्ग को मिलने वाले 10%आरक्षण को ताक पर रख जिम्मेदारों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण को ख़त्म कर कर डाली मनमानी भर्ती, पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।

 

सकरन (सीतापुर ):भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की अनूठी मिशाल पेश करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सीतापुर ने आंगनबाड़ी भर्ती में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10%आरक्षण को ताक पर रखते हुए सकरन में रिक्त कुल 26पदों के सापेक्ष ई डब्लू एस के लिए आरक्षित 2 पदों पर सभी मानकों को ताक पर रख एक पद पर अमानक चयन व एक पद को रिक्त दिखा कर रच दिया इतिहास।जबकि शासनादेश के अनुक्रम में आदेशित हुआ है कि इस विज्ञप्ति का कोई भी पद शेष रिक्त नहीं रखा जाएगा यदि आवेदक ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध नहीं होते हैं तो उन्हें न्यायपंचायत स्तर पर भरा जाए फिर भी सकरन में कम्हरिया महरिया अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, रुद्रपुर सामान्य व मदनापुर के ई डब्लू एस श्रेणी आरक्षित रिक्ति क्यों रखी गई रिक्त?यही नहीं जिस एक ई डब्लू एस के आरक्षित पद पर हुई है नियुक्ति उसकी भी होनी चाहिए जाँच जिससे भ्रष्टाचारियों के कृतयो की खुले पोल।

ई डब्लू एस श्रेणी के लिए आरक्षित पद की आवेदिका के आवेदन को नजरअंदाज करते हुए रिक्त कर दिया पद, आवेदिका द्वारा शिकायत करने पर मनमानी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का कर दिया निस्तारण, जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार पूर्ण रवैये से आजिज पीड़िता ने जिलाधिकारी से की शिकायत फिर भी भाजपा सुशासन के जिम्मेदारों ने नहीं ली कोई सुध।

 

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शिकायत निस्तारण में लगाई मनमानी रिपोर्ट।

 

 

 

 

हद तो तब हो गई जब डीपीओ सीतापुर के द्वारा ई डब्लू एस के आरक्षित पद को सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित की कर दी गई पुष्टि तो सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर कहाँ गया सामान्य वर्ग के ई डब्लू एस का आरक्षण और ई डब्लू एस की रिक्ति को क्यों रखा गया रिक्त जबकि आवेदिका अपने हक़ के लिए दर दर रही भटक। आवेदिका ने बताया कि यदि डीपीओ, सीडीओ व डीएम सीतापुर मामले को तत्काल नहीं लेंगे संज्ञान तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पेश हो पूरे मामले को करेंगे उजागर।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें