संकटा देवी मंदिर मेले में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने मोहा मन, हजारों दर्शकों ने उठाया आनंद

संकटा देवी मंदिर मेले में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने मोहा मन, हजारों दर्शकों ने उठाया आनंद

 

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद (सीतापुर):

संकटा देवी मंदिर के वार्षिक वासंतिक नवरात्रि मेले के दौरान रविवार रात को हुई भव्य आतिशबाजी ने हजारों श्रद्धालुओं और दर्शकों का मन मोह लिया। मंदिर परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिससे मेले में देर रात तक रेलमपेल की स्थिति बनी रही।

 

रात्रि ठीक 12 बजे मोतीपुर के मशहूर आतिशबाज पुत्तन ने “आसमानी गोला” दगाकर आतिशबाजी की शुरुआत की। इसके बाद लगभग आधा घंटे तक ध्रुवतारा, शोला और शबनम, राजा का किला, वनफूल, फुलझड़ी, चकरी, बारादरी, पनचर्खा आदि रंग-बिरंगे और रोशनी से भरपूर आइटम्स ने आकाश को जगमगा दिया।

 

आतिशबाजी के दौरान उपस्थित हजारों लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ आनंद लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।

 

इस मौके पर शिवम विक्रांत, अशोक नाग, गोलू सैनी, बृजेश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, दक्ष पांडेय, महाराज सिंह, गौरव मिश्र समेत हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें