
भीषण आग में ट्रैक्टर, ट्राली,समेत चार घर जलकर हुए खाक
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सांडा/सकरन/सीतापुर करीब दोपहर 2:00 बजे दिन गुरुवार सकरन थाने की ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द के मजरा हसनापुर में आगजनी की घटना घटित हो गई जिसमें चार घर जलकर खाक हो गए घरों के साथ-साथ एक गाय, एक बछिया, अधजली हो गई। एक ट्रैक्टर, एक ट्राली, एक साइकिल, व एक मोटरसाइकिल को दहकती आग ने अपना निवाला बना लिया जो आग इतनी भयानक थी कि की लोगों को अपने घर से कोई भी सामान निकालने में असमर्थ नजर आए आग ने लगभग 200 मीटर तक जो कुछ भी आया उसको अपने आगोश में ले लिया इस आग में जिनके घर जले हैं उनके नाम है सादिक पुत्र अब्दुल रहमान, अहमद हसन पुत्र अब्दुल रहमान, जाहिद अली पुत्र साबित अली, फुरकान पुत्र अनवर अली प्रत्यक्ष दर्शियों से पता किया गया तो आग लगने का मुख्य रूप से कारण स्पष्ट नहीं हो पाया मौके पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को शांत किया ।