
इंडियन बैंक शाखा-महमूदाबाद में पेंशनभोगी के बैग से 30,000 रुपये चोरी
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर: इंडियन बैंक शाखा-महमूदाबाद में गुरुवार को एक पेंशनभोगी के बैग से 30,000 रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली महमूदाबाद में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पेंशनभोगी का खाता भारतीय स्टेट बैंक,शाखा महमूदाबाद में है। उन्होंने 2 अप्रैल 2025 को अपने खाते से 30,000 रुपये निकाले और इंडियन बैंक में जमा करने पहुंचे। बैंक में डिपॉजिट फॉर्म भरते समय उनके बैग से नकदी चोरी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने बैंक प्रबंधक से मौखिक शिकायत की, जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं, जो घटना के समय बैंक में मौजूद थीं। पीड़ित के अनुसार, वह लगभग 12:35 बजे बैंक में पहुंचे थे और चोरी की यह घटना 12:47 बजे घटित हुई।
पीड़ित ने कोतवाली महमूदाबाद में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।