
सांसद राजकुमार चाहर ने लोकसभा में भारत के महापुरुषों के योगदान को सम्मानित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया
महापुरुषों के नाम पर मार्गों का नामकरण किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां इनके योगदान को जान सकें और उनका सम्मान एवं वीरता को याद रखा जा सके : चाहर
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने लोकसभा में भारत के महापुरुषों के योगदान को सम्मानित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया।
फतेहपुर सीकरी सांसद चाहर ने कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली और वहां स्थित लोकसभा भवन के चारों ओर जो मार्ग स्थित हैं, उन्हें मुग़ल आक्रांताओं के नाम पर रखा गया है, जिनमें तुगलक रोड, अकबर रोड, हिमांयू रोड, दाराशिकोह रोड जैसी सड़कें शामिल हैं।
श्री चाहर ने यह आरोप लगाया कि यह नामकरण कांग्रेस सरकार के शासनकाल में किया गया था और ये नाम मुग़ल आक्रमणकारियों के सम्मान में रखे गए थे, जो भारत की धरती पर लुटेरे थे।
सांसद राजकुमार चाहर ने लोकसभा अध्यक्ष से निवेदन करते हुए सरकार से यह आग्रह किया कि इन मार्गों का नाम बदलकर भारत के महान और वीर महापुरुषों के नाम पर रखा जाए।
उन्होंने उदाहरण स्वरूप कई महापुरुषों के नाम सुझाए, जिनमें महाराणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान, गुरु गोविंद सिंह, महाराजा सूरजमल, गोकुला जाट, शिवाजी महाराज और हेमू विक्रमादित्य जैसे वीर योद्धा शामिल हैं।
संसद चाहर ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने मुग़ल आक्रांताओं से जंग लड़ी और हमें स्वतंत्रता दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन वीरों के कारण ही हम आज अपनी संस्कृति और अस्तित्व को बनाए रख पाए हैं। इसलिए इन महापुरुषों के नाम पर इन मार्गों का नामकरण किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां इनके योगदान को जान सकें और उनका सम्मान कर सकें।”
उन्होंने यह भी कहा, “यह माँग भारतीय संस्कृति और इतिहास को सम्मान देने के लिहाज से एक अहम कदम है। सांसद चाहर ने इस प्रस्ताव को सरकार से शीघ्र लागू करने की मांग की, ताकि देश की महान हस्तियों का सम्मान किया जा सके और उनकी वीरता को याद रखा जा सके।