सेवा ही जीवन का लक्ष्य है: सद्दाम

सेवा ही जीवन का लक्ष्य है: सद्दाम

नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा गरीब नवाज सेवा संस्थान के बैनर तले सईद अहमद मास्टर की अध्यक्षता में नि शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अशोक कुमार फिजिशियन शुक्ला सरोज शुक्ला एचआईवी काउंसलर अर्चना श्रीवास्तव एचआईवी काउंसलर गौरव कुमार अरुण कुमार सिंह गणेश प्रिया पांडे स्वास्थ्य टिम उपस्थिति रही आयोजक सपा नेता सद्दाम अहमद माजिद एडवोकेट ने कहा सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है शिव से बढ़कर कोई इबादत नहीं होती हर धर्म में सेवा को महत्वपूर्ण बताया गया है सेवा करने से रब खुश होता है और दिल को सुकून मिलता है स्वास्थ्य कैंप में मेहमान जफरुल हक सभासद ने कहा इंसान को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य की जांच करनी चाहिए अध्यक्षता कर रहे हैं सईद अहमद ने कहा सेवा भाव हमारे जीवन का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए।
मौके पर: हाफिज रिजवान,कासिम उमर,शान,मो नफीस,मो निजाम ,उस्मान काजी, राहिल जिशान, आदि

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें