थाना सैंया पुलिस ने 9 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना सैंया पुलिस ने 9 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना सैंया पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हुलसपुरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान केदार सिंह (60) पुत्र स्वर्गीय रामचंद, निवासी ग्राम हुलसपुरा, थाना सैंया, आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 45 पाउच देशी शराब (कुल 9 लीटर) बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सैंया में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी शिवेंद्र कुमार, सिपाही जोशीले और रोशन सिंह शामिल रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें