
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कुशल क्रियान्वयन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
विष्णु सिकरवार
आगरा। पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कुशल क्रियान्वयन हेतु विकास खंड अकोला के सभागार में बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण घटकों की जानकारी प्रदान करने हेतु विकास खंड के प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत से स्वयं सहायता समूह की एक सक्रिय महिला सदस्य का विकास खंड के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक दिनेश यादव एवं राज्य प्रशिक्षक आरती यादव ने मौंके पर मौजूद सभी प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर गंभीर सिंह चाहर ने तथा संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत चौधरी दीवान सिंह ने किया। इस मौंके पर अभिषेक मौर्या, फतेह सिंह प्रधान, प्रेम सिंह भगौर,सचिव दीपक चाहर, महेश चौधरी, बी सी जितेंद्र सिंह सिकरवार, नीरज भगौर, रविंद्र उर्फ बंटी, रामनरेश आदि लोग मौजूद रहे।