
नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा की जा रही वसूली का विरोध करते हुए सभासदों ने किया प्रदर्शन
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
सौरिख* नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा की जा रही वसूली का विरोध करते हुए सभासदों ने सब्जी मंडी में हंगामा कर वसूली रोके जाने की मांग करते हुए चहेतो को ठेका देने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। नगर पंचायत के 11 में से 9 सभासदों ने पहुंचकर तहबाजारी वसूली को लेकर जमकर हंगामा कांटा सभासदों का आरोप है की नगर पंचायत में बगैर बोली लगाए। तहबाजारी का ठेका अपने चहेतों को दे दिया। और ठेकेदार मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं ।सभासद शुभम यादव गुलाम मुस्तफा इजहार अहमद अनीस अहमद सभासद जीवन मिश्रा नवीन अहमद नदीम खान संजय दिवाकर आदि सभासदों ने दुकानदारों को। तहबाजारी के पैसे देने से मना कर दिया गया। नगर पंचायत का अधिशासी अधिकारी सचिन पटेल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए। कहा की तहबाजारी की खुली नीलामी नहीं कराई गई। और ना ही सभासदों से अनुमोदन लिया गया।