जंघई फीडर लो वोल्टेज से परेशान 20 गांव के लिए जज सिंह अन्ना 7 अप्रैल को अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे कसेरवा बसेरवा नया फीडर बनाने की मांग

जंघई फीडर लो वोल्टेज से परेशान 20 गांव के लिए जज सिंह अन्ना 7 अप्रैल को अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे कसेरवा बसेरवा नया फीडर बनाने की मांग

जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जौनपुर – सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना जंघई फीडर की सिरौली, रनापुर, कसेरवा,बसेरवा, जरौना मेदपुर बनकट, कछौटा करो बनकट सहित 20 गांव जो मई माह से लेकर सितंबर माह के अंत तक लो वोल्टेज से परेशान रहते हैं इतना काम लो वोल्टेज आता है कि पंखा भी रेंगता है मोटर नहीं चलती है किसी तरह मोबाइल चार्ज होती है के लिए 7 अप्रैल को अनिश्चितकालीन आमरण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेंगे अन्ना की मांग है कि उक्त गांव जो लो वोल्टेज से परेशान है कसेरवा बसेरवा नया फीडर स्थापित किया जाए या गोपालपुर फीडर की क्षमता बढ़ाकर उक्त गांव को जोड़ा जाए ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें