
विप्र सेना समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए करेगी कार्य- डॉ. अवधेश द्विवेदी
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ । कुंडा तहसील के राय असरकनपुर में बड़े ही धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ विप्र सेना के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद हुआ । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए डॉ. अवधेश द्विवेदी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज कल्याण करना है क्योंकि विप्र समाज ने सदा ही सर्व हिताय, सर्व सुखाय का कार्य किया है। उन्होने कहा कि आज हमारे समाज के सामने कई प्रकार की समस्याएं आती हैं । हम सबको संगठित भावना के साथ कार्य करना है जिससे हम उन समस्याओं का निराकरण आसानी से कर सकें । मुख्य प्रचारक जेपी दुबे ने सामाजिक एकजुटता पर ध्यान देने की बात कही । अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजक एंव विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीशचन्द्र मिश्र ने कि विप्र सेना के प्रधान कार्यालय के खुलने से विप्र बंधुओं के सामाजिक उत्थान सहित विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करने एंव समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का मौका मिलेगा। विप्र सेना द्वारा आठ बाल ब्राह्मणों का वैदिक विधि विधान के साथ यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया । कार्यक्रम का संचालन लेफ्टीनेंट प्रमोद मिश्र ने किया । इसके पश्चात जगदीश नारायण मिश्र, प्रेम शंकर पांडेय, रामचन्द्र मिश्र, कुलदीप मिश्र, रामनारायण मिश्र, वशिष्ठ मिश्र आदि ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम के दौरान राज कपूर पांडेय, शंभू नाथ पांडेय, राजेश मिश्र, रवीन्द्रनाथ तिवारी, लक्ष्मीकांत दुबे, राधेश्याम दुबे, राज दुबे, राम नरेश पांडेय, अजय मिश्र, रमाशंकर दुबे, आदर्श दुबे, लकी दुबे, लवकुश पांडेय, माता प्रसाद मिश्र, सचिन तिवारी आदि रहे ।