
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ /अरुण कुमार दुबे/ नैमिष टुडे
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर श्री परमानन्द कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में तथा मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-17.03.2025 को थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय सी0जे0 एस0डि0 /एफ0टी0सी0 जौनपुर द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 संबंधित मु0नं0 417/17 धारा 147/323/504/506/452 भादवि0 गुलाबा देवी बनाम सिद्धनाथ थाना मछलीशहर जौनपुर थाना मछलीशहर जौनपुर से संबंधित वारण्टी 1. दीलीप कुमार पुत्र मिठाईलाल 2.सरिता पत्नी सिद्धनाथ 3.रिंकी उर्फ नेहा पुत्री सिद्धनाथ निवासीगण करौरा थाना मछलीशहर जौनपुर को कारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश/निर्देशों का पालन किया गया है। तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. दीलीप कुमार पुत्र मिठाईलाल निवासी करौरा थाना मछलीशहर जौनपुर
2.सरिता पत्नी सिद्धनाथ निवासी करौरा थाना मछलीशहर जौनपुर
3.रिंकी उर्फ नेहा पुत्री सिद्धनाथ निवासी करौरा थाना मछलीशहर जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 शान मोहम्मद खाँ थाना मछलीशहर जौनपुर।
2-का0 राजेश कुमार यादव थाना मछलीशहर जौनपुर।
3-म0हे0का0 नीलम यादव थाना मछलीशहर जौनपुर