जौनपुर के एक गांव से तीन बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ पुलिस में सिपाही बनीं

जौनपुर के एक गांव से तीन बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ पुलिस में सिपाही बनीं

ब्यूरो प्रमुख /अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुडे

जौनपुर जिला ढेर सारे आईएएस और पीसीएस अफसरों को देने के कारण हमेशा से चर्चा में रहता है। यहां के एक गांव में तो लगभग हर घर में कोई न कोई अधिकारी है। इसी जौनपुर की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर इतिहास रच दिया है।

होली के ठीक पहले यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट आया तो रंगों के त्योहार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। तीनों बहनों और परिवार को होली की शुभकामनाओं के साथ ही सेलेक्शन की खूब बधाइयां मिल रही हैं। मड़ियाहू तहसील के महमदपुर अजोशी गांव की तीन बहनों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के पौत्रियां खुशबू, कविता और सोनाली चौहान को आरक्षी के पद पर चयनित किया गया है। तीनों बहनें खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं।

खुशबू चौहान ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर खो-खो में प्रतिनिधित्व किया है। कविता चौहान जौनपुर कबड्डी टीम से उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सोनाली चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रॉस कंट्री रेस में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

तीनों बहनों की कड़ी मेहनत का परिणाम
जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनों की कड़ी मेहनत का ही यह परिणाम है। मेहदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कोच रमेश चंद्र यादव और रवि चन्द्र यादव पिछले 20 वर्षों से बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। इनके प्रयासों से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला है।

इसके साथ ही सोनाली चौहान दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस में भाग ले चुकी है।प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें बराबर प्रैक्टिस करती रही और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी (सिपाही) के पद पर नियुक्त की गई है, इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें