पूर्व सांसद को मिला ‘माता रमाबाई अंबेडकर इंटरनेशनल अवॉर्ड’, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया सम्मानित

पूर्व सांसद को मिला ‘माता रमाबाई अंबेडकर इंटरनेशनल अवॉर्ड’, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया सम्मानित

अशोक स्तंभ हमारे देश की एकता-अखंडता का प्रतीक” – डॉ० अंजू बाला

नई दिल्ली/हरदोई / हरदोई जनपद के मल्लावां निवासी व मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या रहीं डॉ० अंजू बाला को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान ‘माता रमाबाई अंबेडकर इंटरनेशनल अवॉर्ड-2025’ से सम्मानित किया गया। समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने डॉ० अंजू बाला को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

बताते चलें कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित ‘डॉ० अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर’ में ‘अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अनुसंधान और विकास परिसंघ’ द्वारा ‘माता रमाबाई अंबेडकर इंटरनेशनल अवॉर्ड-2025’ समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि व भारत सरकार में विधि व न्याय मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) तथा संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मिश्रिख की अपराजित सांसद डॉ० अंजू बाला को इस अवॉर्ड(अशोक स्तंभ) से सम्मानित किया। कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर के वंशज अनंत अंबेडकर, किरटी प्रेम भाई सोलंकी, दिलीप प्रजापति आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

वहीं डॉ० अंजू बाला ने इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ हमारे देश की एकता-अखंडता और संप्रभुता का सबसे बड़ा प्रतीक है, इसलिए अशोक स्तंभ का सम्मान पाना अपने आप में एक गौरवपूर्ण एहसास है। डॉ० अंजू बाला को इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद उनके शुभचिंतकों, समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें