मित्रों आज समाज में युवाओं के जीवन में दांपत्य सुख की कमी देखने को मिलती है, इसके पीछे की मूल वजह शनिदेव का दंड है क्योंकि शनि देव न्याय के देवता और हम अपने सुख के लिए प्रकृति को जो तकलीफ देते हैं उसके बदले में शनि हमारे जीवन से दांपत्य का सुख खत्म कर रहे हैं ।यही कारण है कि आज विवाह का सुख अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं लोगों को मिल रहा है लोग अपनी वासनाओं की पूर्ति में तरह तरह के क्रियाकलापों में उलझे हुए हैं और इस तरह वह सुकून को तलाशते हैं प्यार, ममता, दुलार को तलाशते हैं। एक उदाहरण से समझते हैं ऐसा क्यों शनि कर रहा है और कैसे कर रहा है ,दोस्तों विवाह में लाखों रुपए फूंकने के बाद वीडियो दिखा दे, एल्बम दिखाते घूमते हैं कि हमने दो करोड़ में शादी की यह अच्छी बात है पर इस दिखावे में प्रकृति में कितनी प्लास्टिक उलझी गई। जिससे प्रकृति को धरती मां को कष्ट पहुंचा अतः कोरोनावायरस ने अपने राशि में जाते ही भीड़ होने पर पाबंदी लगा दी और भविष्य में ऐसी कई महामारी आने की दस्तक दे दी अब विवाह से प्रकृति को कोई नुकसान नहीं होगा । बड़े-बड़े नेताओं मंत्रियों अधिकारियों में सम्मान की नजर प्यार की नजर लोगों की नजरों में नहीं रह गई , वह शारीरिक रूप से कई लोगों से जुड़ रहे हैं और अपने यश वैभव धन का लाभ तक नहीं ले पा रहे हैं उनके सामने ही उनकी संतान को राहु और शनि मिलकर बर्बाद कर रहे हैं। यह ठीक उसी प्रकार से है ,जैसे रावण की लंका मेघनाथ का अंत हुआ था ।शनि की महिमा अपरंपार है और मैं आज आपको एक ऐसा रहस्य बताने जा रहा हूं , जिससे आपको यश मान सम्मान प्रेम ममता वात्सल्य ही नहीं संपूर्ण वैवाहिक सुख प्राप्त हो सकता है और इसकी जड़ में हमें शनि की एक विशेष गुण जानने की आवश्यकता है मित्रों आज मैं आपको छोटी सी बात संक्षेप में बता रहा हूं मित्रों शनि देव गाय पालते दिखाए गए हैं मित्रों यदि दांपत्य के सुख को आपको सही तरीके से प्राप्त करना है समाज को अर्थ काम और मोक्ष तीनों के मार्ग पर अपनी सद्गगति चाहिए तो गाय के कुछ ऐसे ज्योतिषीय दिव्य प्रयोग हैं जो शनि को अति प्रिय हैं जिससे राज राजेश्वर ललिता मैया, सीतापुर जो धन, काम ,मोक्ष की देवी है। आपको हर तरह से सुखी कर सकती हैं, परंतु उसके लिए आपको ललिता के ज्योतिषी पहलुओं को विस्तार के साथ समझना होगा ।काफी कुछ कहा जा सकता है एक छोटा सा प्रयोग बताऊंगा आप करके अवश्य देखें मित्रों जो राजराजेश्वरी जलता मैया चुनाव में मोदी योगी और प्रियंका को यशस्वी बना सकती हैं ऐसे नैमिषारण्य की भूमि के कुछ दिव्य प्रयोगों में से एक बताने जा रहा हूं ।आप जिस लग्न और जिस राशि के स्वामी हैं उन दोनों वनस्पतियों सब्जियों को रोज यथासंभव वृद्ध गोधन को देना शुरू करें और अपने घर में गोजल से घर की दहलीज को लग्न के अंक के अनुपात में धोना शुरू करें या छिड़काव करें यकीन दिलाता हूं कि आपको इस संसार का समस्त सुख वैभव मिल सकता है। आप ध्यान दें तो पाएंगे कि जितने यशस्वी लोग हुए सबके पास गोधन था ,कई दिव्य प्रयोग हैं जो जीवन में आपके राजयोग को सफलता देकर भोग भोगने की शक्ति भी देते हैं वरना आज कल क्या हो रहा है कि खाने को सब कुछ है जीने को सब कुछ है और डॉक्टर ने समाज में सब कुछ ले रखा है नींद नहीं है सुकून नहीं है एक व्यक्ति भी सिर्फ आपसे प्यार नहीं करता आपके धन दौलत का लालची है मित्रों गौ विद्युत के कई रहस्य है जिससे जीवन मैं सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है इसके आगे नवग्रह अपना प्रभाव छोड़ देते हैं। बस इनके पहलुओं को ललिता सार को समझने की जरूरत है। आखिर क्यों कृष्ण ने ललिता चरण सीतापुर में अपना सुदर्शन अस्त्र रखा जिससे लक्ष्मी की रक्षा हो ।।हरि ओम गुरु मां।।
गौ ज्योतिषीय प्रचारक ,बरम ब्रह्म भैरव भक्त, राजराजेश्वरी ललिता मां,