मां मातृभूमि और मातृभाषा संस्कारों की है जननी – हेमन्त अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पखवाड़ा पर आयोजित हुई संगोष्ठी

मां मातृभूमि और मातृभाषा संस्कारों की है जननी – हेमन्त

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पखवाड़ा पर आयोजित हुई संगोष्ठी

नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने से दुनिया भर में भाषाई और सांस्कृतिक अधिकारों को मान्यता मिलने के साथ विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिलता है। मां मातृभूमि और मातृभाषा संस्कारों की जननी है। उक्त बातें जिला दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में भारतीय भाषा अभियान कांशी प्रांत की प्रतापगढ़ ईकाई के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत विधि, न्याय एवं भारतीय भाषाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह हेमंत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है,इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाए जाने की वजह 21 फरवरी 1952 को बांग्ला भाषा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद में यह दिवस मनाया जाता है। जनता को जनता की भाषा में न्याय मिले इसके लिए प्रयास किया जाय और जनता कि भाषा में न्याय देने वालों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हेमन्त ने कहा कि स्वदेशी भाषाओं को पुनर्जीवित करने बहुभाषी शिक्षा को प्रोत्साहित करने और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा पर गौर किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर आज हम सब संकल्प ले कि बातचीत करने व लिखने पढ़ने में शत प्रतिशत मातृ भाषा का प्रयोग करें। संगोष्ठी का संचालन कर रहे सह संयोजक सतीश दुबे ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्गों को मातृभाषा में कार्य करने के लिए हम सबको प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना चाहिए। संगोष्ठी को अनुराग मिश्र, शंशाक शुक्ल, अरविंद पाण्डेय व अधिवक्ता परिषद के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल सहित आदि ने सम्बोधित किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय सिंह राजू , रवि सिंह, भरत लाल वैश्य,अजीत शर्मा, सौरभ सिंह,अवनीश शर्मा, आशीष गुप्ता,सुरेश गुप्ता,धीरज मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें