
मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न, अनुपस्थित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अवगत कराया कि मंडल में ऋण वितरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में फिरोजाबाद और मथुरा में भी प्रगति संतोषजनक रही। एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना में मैनपुरी और मथुरा की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में जल निकासी समस्या को लेकर जानकारी दी कि 80 करोड़ की डीपीआर शासन से स्वीकृत हो चुकी है और अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू होगा। हरीपर्वत से सेंट जोन्स चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के परीक्षण के बाद कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
एत्मादपुर में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ी रामी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत हो चुका है और निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नगर निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में संपत्ति कर नोटिस पर मंडलायुक्त ने अधिकारियों को व्यापारियों से अलग से बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।
नुनिहाई क्षेत्र में वेडिंग जोन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर नगर निगम को तत्काल कब्जा हटाने और ठेले-गाड़ियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। फाउंड्री नगर में पार्क निर्माण हेतु यूपीसीडा द्वारा कार्ययोजना शासन को भेजी जा चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे पुलिया तक बने नाले की जल निकासी के लिए किसानों से वार्ता कर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए गए।
फिरोजाबाद में ककरऊ कोठी से सिक्स लेन बायपास तक अंधेरा रहने की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को 60 स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए गए। गलीचा बिराई प्रशिक्षण योजना पर भी चर्चा की गई।
बैठक से सहायक आयुक्त हस्तशिल्प, आगरा की गैर-मौजूदगी पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा की गई। आगरा में 4, फिरोजाबाद में 5, मैनपुरी में 6 और मथुरा में 7 उद्योग से जुड़े मामले तय समय सीमा के बाद भी लंबित पाए गए। मंडलायुक्त ने समयबद्ध निस्तारण और रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में उद्यमी प्रदीप वासन ने बोदला-बिचपुरी रोड पर अतिक्रमण, जाम और नाले की सफाई न होने की समस्या उठाई, जिस पर नगर निगम अधिकारियों को तत्काल समाधान निकालने के निर्देश दिए गए।