
महमूदाबाद की सड़कों के मरम्मत कार्य को मिली स्वीकृति, जàल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर – महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र की 100 से अधिक सड़कों के सामान्य मरम्मत कार्य को प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती आशा मौर्या ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
विधायक आशा मौर्या ने बताया कि जल्द ही स्वीकृत सड़कों के मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे, जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
यह निर्णय स्थानीय नागरिकों के लिए राहतभरी खबर है, क्योंकि लंबे समय से जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की जा रही थी। अब सरकार की ओर से मिली स्वीकृति के बाद इन कार्यों को शीघ्र ही धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है।