PM मोदी ने ‘सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव’ का किया उद्घाटन, कहा- राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास बेहद जरूरी

नई दिल्ली- देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत मंडपम में 2 दिवसीय ‘सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव’ के प्रथम संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ”कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है। राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास बेहद जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन लीडर्स का डेवलपमेंट बेह जरूरी है, और समय की मांग है। इसलिए सोल (द स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप) की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मेरे बड़े भाई, जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं।

जब भी मैं आपसे मिलता हूं, तो मैं एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होता हूं। स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है और यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।

यह भी पढ़ें:- हाथरस भगदड़ कांड: 121 लोगों की मौतों पर भोले बाबा को ‘क्लीन चिट’, जानिए न्यायिक आयोग ने किसे ठहराया जिम्मेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें