
नई दिल्ली- पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के स्टैंड-अप शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट पर विवादास्पद टिप्पणियों के बीच केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील सामग्री पर OTT प्लेटफार्मों को एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने सभी OTT और सोशल मीडिया चैनलों को उम्र के हिसाब के क्लासिफिकेशन करने और स्व-नियमन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। 19 फरवरी को जारी ए़डवाइजरी के अनुसार OTT प्लेटफॉर्म को कंटेंट प्रसारित करते समय कानूनों के विभिन्न प्रावधानों और आईटी नियम, 2021 के तहत निर्धारित आचार संहिता का पालन करना होगा।
जिसमें नैतिक संहिता के तहत निर्धारित सामग्री के आयु-आधारित वर्गीकरण का कड़ाई से पालन करना भी शामिल है। एडवाइजरी में कहा कि गया है कि संसद सदस्यों, वैधानिक संगठनों के प्रतिनिधित्व और लोगों से प्राप्त शिकायतों के बाद अश्लील सामग्री के कथित प्रसार के संबंध में ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट (OTT) और सोशल मीडिया प्रकाशकों को एक एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी में सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया, आचार संहिता) नियम, 2021 का हवाला दिया गया है, जो OTT प्लेटफार्मों के लिए एक आचार संहिता और इसके उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए एक 3 स्तरीय संस्थागत तंत्र प्रदान करता है। आचार संहिता में अन्य बातों के साथ ही OTT प्लेटफार्मों को ऐसी किसी भी सामग्री को प्रसारित नहीं करने पर जोर दिया गया है जो कानून द्वारा निषिद्ध है।
इसके साथ A’ रेटेड कंटेंट को बच्चों के लिए निषेध करने का निर्देश दिया गया है जिससे बच्चों को अनुचित सामग्री से बचाया जा सके। उम्र-आधारित कंटेंट क्लासिफिकेशन को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है। प्लेटफार्म्स को सामग्री चयन में सतर्कता और विवेक अपनाने की सलाह भी दी गई है।