फतेहपुर सीकरी पार्किंग में ठोकर लगने से इंग्लैंड की महिला पर्यटक घायल, निराश होकर दल लौटा वापिस

फतेहपुर सीकरी पार्किंग में ठोकर लगने से इंग्लैंड की महिला पर्यटक घायल, निराश होकर दल लौटा वापिस

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा के फतेहपुर सीकरी में मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब इंग्लैंड से आए एक पर्यटक दल की महिला सदस्य ठोकर लगने से घायल हो गई। इस हादसे के चलते पूरा दल बिना स्मारक देखे ही मायूस होकर लौट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड का यह दल कार से फतेहपुर सीकरी पहुंचा था। गुलिस्तां टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में एडीए एवं पर्यटन विभाग द्वारा विकसित पाथवे पर चलते हुए महिला पर्यटक मेरी पैट्रिसिया अचानक ठोकर लगने से गिर पड़ी। गिरने से उनके पैर और चेहरे पर चोटें आईं, जिससे खून बहने लगा। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत मदद की और प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। लेकिन पर्यटक दल असहज महसूस करने लगा और अंततः उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया। पर्यटक दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए आभार जताया, लेकिन इस घटना ने पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें