
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
विष्णु सिकरवार
आगरा। अकोला के थोक ऊधर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ देवी देवताओं के जय घोष करते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कन्याएं व महिलाएं पीतांबर वस्त्र धारण कर सिर पर पीले कलश लेकर चल रहीं थीं। कलश यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल मालाओं के साथ पुष्प बरसाकर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।
वहीं मुख्य यजमान हवलदार सीताराम सिंह चाहर एवं परीक्षित सोनवीर सिंह चाहर सिर पर श्रीमद् भागवत कथा की पुस्तक लेकर चल रहे थे। कथा व्यास श्री जगदीश चंद्र शास्त्री महाराज ने कथा में श्रीमद् भागवत का महात्तम तथा परीक्षित की कथा को विस्तार पूर्वक समझाया। इस मौंके पर उड़िया दास बाबा, यज्ञपति हवलदार सीताराम सिंह चाहर, परीक्षित सोनवीर सिंह चाहर, सपना देवी, बलवीर सिंह भाजपा, लौहरे सिंह, मंगल सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।