
ऑल इण्डिया एग्रो इनपुट डीलर्स की हुई बैठक
लालगंज में बैठक करते कृषि व्यापारी
नैमिष टुडे/संवाददाता
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर में सोमवार को आल इण्डिया एग्रो इनपुट डीलर्स एसोशिएसन के लालगंज तहसील इकाई की बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने कहा कि वह कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यापारियों के मान सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्र ने कहा कि ऑनलाईन व्यापार से किसान और व्यापारी दोनों का नुकसान हो रहा है। उन्होनें आनलाईन व्यापार पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग उठाई। इसके साथ ही जिले में आवंटित खाद का वितरण रैक प्वांइट से ही करने की मांग भी की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी नौ मार्च को कानपुर में होने वाले अधिवेशन में सभी से शामिल होने की अपील की। जिला उपाध्यक्ष बब्बू मौर्य ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर लल्लन वर्मा, संतोष केसरवानी, गोविन्द, लाल बाबू दुबे, रामकिशोर पाण्डेय, मो0 असगर, देवेन्द्र सिंह, शिव प्रसाद मौर्य, शिवलाल मौर्य, अनूप तिवारी, राजेश पाण्डेय आदि व्यापारी मौजूद रहे।