
तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने मारपीट व धमकी को लेकर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के कलंदर कला भदारी निवासी लल्लन प्रसाद वर्मा पुत्र जयराम वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सोलह फरवरी को सुबह बच्चों के विवाद में गांव के विपक्षी अरविंद वर्मा, विष्णु वर्मा व शिव वर्मा पुत्रगण दिनेश वर्मा एकराय होकर गालीगलौज करने लगे। पीडित के मना करने पर आरोपियों ने उसे व परिवार के लोगों को मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि जांच के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।