
सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका मंत्री संजय निषाद का पुतला
लखनऊ, संवाददाता
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर सोमवार के दिन सपा कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या से नाराज होकर यह प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें जेल भेजने की मांग की।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पार्टी अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों के उत्पीड़न से परेशान होकर धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या की है। इस दौरान प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर उन्हें बस में लादकर रवाना किया।
प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के राज साहनी, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अजीत सिंह, गाजीपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह ने धर्मात्मा निषाद की मौत के लिए संजय निषाद और उनके परिवारवालों को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहा है कि धर्मात्मा निषाद ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि हमें बहुत बुरी तरीके से प्रताड़ित किया गया। संजय निषाद , प्रवीण निषाद और इंजीनियर श्रवण निषाद ने हमारा शोषण किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर लिखकर सार्वजनिक लोगों को बताया। इसके बाद आत्महत्या किया।