नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि, भगदड़ में लोगों की दम घुटने से हुई मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि, भगदड़ में लोगों की दम घुटने से हुई मौत

नई दिल्ली/  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद सभी लोगों का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. मृतकों में से पांच का पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दस का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और तीन का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कराया गया है. आरएमएल अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद दोपहर तक सभी परिजनों को मृतकों की डेड बॉडी सौंप दी गई.
आरएमएल अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पुलिन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन सभी पांच लोगों की मौत का कारण दम घुटना आया है. उन्होंने बताया कि जब भगदड़ मची होगी तो उस समय यह लोग भगदड़ की चपेट में आकर नीचे दब गए. फिर उनके ऊपर और लोग भी गिर गए और उससे इनका दम घुटन गया और मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें