
टैक्सी में कार सवार की टक्कर से महिला गंभीर घायल, लखनऊ रेफर
नैमिष टुडे/अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर
थाना महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली पुरवा गांव निवासी सतीश कुमार की पत्नी किरन देवी और पुत्री कांति के साथ रविवार सुबह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे वे सिरौली चौराहे से टैक्सी (यूपी 34 टी 7287) में बैठकर सिधौली जा रही थीं। तभी महमूदाबाद-सिधौली मुख्य मार्ग पर कंडौरा के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही डिजायर कार (यूपी 32 एनओ 4370) ने टैक्सी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में किरन देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनकी बेटी कांति को मामूली चोटें आईं।
घटना की सूचना राहगीरों ने तुरंत थाना रामपुर कलां पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से महमूदाबाद सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद किरन देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस से किरन देवी को लखनऊ ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।
इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। थाना रामपुर कलां पुलिस ने बताया कि घायल महिला के पति सतीश कुमार द्वारा तहरीर दी गई है, और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।