
पुलिस लॉकअप में बंद प्रशांत माफी मांगता और गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दिया- यह वही प्रशांत है जो कल तक सहारनपुर पुलिस को गालियां दे रहा था.
सहारनपुर / उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है- जहां पुलिस लॉकअप में बंद प्रशांत माफी मांगता और गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दिया- यह वही प्रशांत है जो कल तक सहारनपुर पुलिस को गालियां दे रहा था- इतना ही नहीं कल तक पुलिस और क्षेत्रीये लोगो को गालिया देते हुये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने वाला दबँग आज पुलिस पकड़ मे आने के बाद हाथ जोड़कर और कान पकड़कर गिड़गिड़ाते हुए सहारनपुर पुलिस से माफी मांग रहा है – आरोपी युवक प्रशांत गुर्जर की सहारनपुर पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी – आपको बता दें कि आरोपी युवक प्रशांत ने कल एक इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुये सहारनपुर पुलिस को गालिये और चेतावनी दी थी – सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का एसपी देहात सागर जैन के संज्ञान लेते हुये तुरंत बाद सहारनपुर पुलिस ने दबँग युवक को गिरफ्तार कर सारी हेगड़ी निकाल दीं – पुलिस पकड मे आने के बाद गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर और कान पकड़कर आरोपी युवक ने सहारनपुर पुलिस से मांगी माफी।