
महिला सशक्तीकरण समिति की आज ब्लांक हसेरन की ग्राम पंचायत चपुन्ना में जागरूकता अभियान चलाया गया
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
कन्नौज /कन्नौज में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्चित द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिला अध्यक्ष निशा जिला महासचिव शाकिर खान जिला मंत्री शकुंतला देवी जिला सचिव कल्पना जिला कोषाध्यक्ष हसीना बानो जिला महामंत्री आशीष प्रताप सिंह सौरिख ब्लांक अध्यक्ष सपना यादव कन्नौज सदर ब्लाक विनीत बाथाम राम बेटी राधिका विधानसभा अध्यक्ष माया शर्मा महिलाओं को जागरूक किया और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी समाज में हों रहे अत्याचार पर विशेष ध्यान रखें समाज में संगठित होकर आवाज उठाई जाएगी तो संगठित होकर कार्य समाज में सम्मान मिलेगा हमारे अधिकारो का हान हों समिति आपके साथ है जिला अध्यक्ष का कहना है कि नारी सक्ता बनेंगी तभी समाज में सम्मान मिलेगा माननीय प्रबंधक डॉ एके मौर्य एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना मौर्य जी के निर्देश पर दो पदाधिकारीयों जिले से उठाकर कानपुर मंडल में पदाधिकारी बनाया गया शकुंतला को मंडल अध्यक्ष और कल्पना को मंडल सहयोगजाक बनाया गया उसी तरह शाकिर खान को जिला महासचिव बनाया गया कार्यक्रम में उपस्थिमहिलाओं ने अपनी अपनी समस्याओ को अवगत कराया सौरिख ब्लांक की ग्राम पंचायत बौसिया नगल धरमाई समस्याओं भी बताईं जिला अध्यक्ष निशा ने समास्याओं का सम्बंध जानकारी करेंगे इसकी जिम्मेदारी ब्लांक अध्यक्ष सपना यादव सौरिख को दी गई है