
बदलापुर में इंटर कालेज के बगल में पांच शिवाला मंदिर, जिसका स्थापित हुए लगभग 350 वर्ष हो चुका है,वर्तमान में जिसका जीर्णोधार का कार्य चल रहा है, जिसमे सब अपना योगदान दे रहे है, पर कुछ लोगो का योगदान बहुत ही सराहनीय है, जिसमे एक योगदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के जाने माने चिकित्साधिकारी *कैप्टन डॉक्टर गौरव सिंह जी* (संस्थापक जे पी हॉस्पिटल, बदलापुर) के द्वारा प्राचीन पांच शिवाला धाम मंदिर में दोनो भोलेनाथ के गर्भ गृह में टाइल्स लगवाकर एक महान कार्य का परिचय दिया है, जिससे मन्दिर की शोभा और भी बढ़ गया है,