
मऊगंज में महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, बजरंग दल ने दी चेतावनी
रीवा /मऊगंज में महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला बजरंग दल ने दी चेतावनी मऊगंज जिले में भगवान श्री कृष्णा के बाद अब महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला आया सामने, बजरंग दल ने दी चेतावनी मऊगंज जिले में भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर बीड़ी बेंचने के बाद अब महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर एक बार फिर से बजरंग दल ने चेतावनी जारी करते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है दरअसल मऊगंज जिले में पिछले दिनों तस्लीम आरिफ निवासी टडहर जिला मऊगंज द्वारा हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर नशे की पैकेट “बीड़ी” बेचने का मामला सामने आया था जिस पर बजरंग दल आगे आकर इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई और बाद में इस बीड़ी व्यापार से जुड़े हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर नशे का व्यापार मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा निवासी मोहम्मद तारिक के द्वारा महाराणा प्रताप के नाम सहित उनकी फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक मोहम्मद तारिक के द्वारा धड़ल्ले से इस व्यापार को कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है लेकिन अब तक इस पर किसी की नजर नहीं गई और मामला संज्ञान में आने के बाद बजरंग दल ने आगे जाकर चेतावनी जारी की है.
*बजरंग दल कार्यकर्ता रवि यादव ने कहा प्रशासन होगा जिम्मेदार*
इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता रवि यादव के द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए यह चेतावनी जारी की गई है कि मोहम्मद तारिक द्वारा बीड़ी के पैकेट पर महाराणा प्रताप का चित्र लगाकर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है, रवि यादव का कहना है कि अगर इस मामले में प्रशासन संज्ञान नहीं लेता तो बजरंग दल को आगे आकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी और जिसके जिम्मेदारी मऊगंज जिला प्रशासन की होगी.