डीएम व एसपी ने थाना रिसिया व मटेरा में समाधान दिवस का लिया जायजा

डीएम व एसपी ने थाना रिसिया व मटेरा में समाधान दिवस का लिया जायजा

बहराइच /जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने थाना रिसिया व मटेरा का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।थाना रिसिया के निरीक्षण के दौरान फरियादियों की संख्या कम होने पर बताया गया कि नवीन भवन आबादी से दूर होने के कारण फरियादियों की संख्या कम है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि दोनों स्थानों पर जनसुनवाई की व्यवस्था की जाय ताकि कोई भी फरियादी वंचित न रहने पाये।
डीएम ने थानाध्यक्ष रिसिया को निर्देश दिया कि थाना भवन के आसपास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व आश्रम पद्धति स्कूल में महिला आरक्षियों के साथ जाकर बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें। स्कूलों में पिंक पेटी भी लगवा दें ताकि किसी बालिका की कोई समस्या हो तो अवगत करा सके। थाना मटेरा के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने जन समस्याओं की सुनवाई की तथा नवीन भवन के निर्माण के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यदायी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय।
थानों के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि डी.जे. संचालकों की सूची व मोबाइल नम्बर थाना पर संरक्षित किया जाय। थाना से सम्बन्धित समस्त पंजिकाओं को अद्यतन रखने के साथ-साथ आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराएं। थाना समाधान दिवस में मौजूद लेखपालों से डीएम व एसपी ने पैमाइश, सीमा स्तंभ लगने सम्बन्धी कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें