सरकारी आवास बिना निर्मित कराए ही हजम हो गई धनराशि

सीतापुर / जनपद सीतापुर के विकासखंड मिश्रित में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की इच्छा पूर्ती के चलते योगी सरकार के फरमान का कोई असर दिखाई नही दे रहा है । विकासखंड की ग्राम पंचायत देवगवां के निवासी अजय सिंह पुत्र राजा सिंह , प्रेम पुत्र श्रीचंद ने सरकारी आवास बिना निर्मित कराए ही गांव के किसी अन्य आवास लाभार्थी के आवास पर खड़े होकर पंचायत सचिव से जियो टैग करा लिया और सरकारी धनराशि की तीनों किस्ते निकाल कर हजम कर गए ।, आशा पत्नी महिपाल , मधुरानी पत्नी सुरेश, महेश पुत्र निर्मल को पहले इंदिरा आवास प्राप्त हो चुका है । तैनात पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मिली भगत से दूसरी बार प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास प्रदान किया गया है । लेकिन आवास बिना निर्मित कराए ही पंचायत सचिव से जिवो टैग कराकर सम्पूर्ण सरकारी धनराशि निकाल कर हजम कर गए है । मजरा विश्वनाथपुर निवासी सुषमा पत्नी बाबूराम को भी दूसरी बार प्रधान मंत्री आवास प्रदान किया गया है । इन्होने अपने पुराने आवास के पास खड़े होकर पंचायत सचिव से जिओ टैग करा लिया और सम्पूर्ण सरकारी धनराशि निकाल कर हजम कर ली है । इतना ही नही ग्राम देवगवां में रघुनाथ पुत्र भगवानबक्स सिंह एवं नन्हे नाई पुत्र गयारू को सरकारी पशु बाड़ा प्रदान किया गया है । परन्तु सम्पूर्ण सरकारी धनराशि आहरित हो जाने बाद भी आज तक दोनों पसु बाड़ा निर्मित नही कराए गए है । अब देखना यह है । कि जिला प्रशासन क्या इन घोटालों की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही करता है । या नही यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है ।

सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें