महाकुंभ भगदड़ पर शिवपाल ने किए सवाल: 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था का दावा, लेकिन सरकार ने मृतकों की सूची क्यों नहीं दी

महाकुंभ भगदड़ पर शिवपाल ने किए सवाल: 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था का दावा, लेकिन सरकार ने मृतकों की सूची क्यों नहीं दी

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे

कन्नौज में सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था का दावा किया, लेकिन अभी तक मृतकों की सूची तक जारी नहीं कर पाई है। सूची क्यों नहीं दी गई है?

शिवपाल ने विकास के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि टीवी पर विकास का राग अलापने वाली भाजपा सरकार ने कोई वास्तविक विकास नहीं किया। उन्होंने यूपी की बिजली दरों को लेकर भी सरकार की आलोचना की। कहा कि जिस यूपी से प्रधानमंत्री चुने गए, वहीं बिजली सबसे महंगी है।

सभी दलों को मिलकर भाजपा का विरोध करना चाहिए- शिवपाल

अयोध्या में दलित बच्ची के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल है। इंडिया गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी दलों को मिलकर भाजपा का विरोध करना चाहिए।

शिवपाल यादव गुरसहायगंज के यादव नगर गांव में भागवत कथा में शामिल हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बाद में उन्होंने दिवंगत सतीश गुप्ता के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, कुक्कू चौहान सहित कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें