
धर्म रक्षा हेतु नि:शुल्क श्रीमद्भागवत कथा का संकल्प: पं. नीरज दीक्षित शास्त्री
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा धर्मो रक्षति रक्षितः के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए प्रसिद्ध कथा वाचक पं. नीरज दीक्षित शास्त्री ने धर्म जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नि:शुल्क श्रीमद्भागवत कथा कहने का संकल्प लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि व्यासपीठ पर आसीन होकर कथा कहने के लिए वे किसी भी प्रकार की दक्षिणा स्वीकार नहीं करेंगे।
पं. नीरज दीक्षित शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म की ध्वजा को देश-विदेश में फहराने और जन-मन में धर्म के प्रति आस्था जागृत करने के शुद्ध मनोभाव से उन्होंने यह निर्णय लिया है। हालांकि, कथा आयोजन में वाद्ययंत्र वादक और पाठ करने वाले सह आचार्यों का पारिश्रमिक आयोजकों को देना अनिवार्य होगा।
जो भी श्रद्धालु श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ सप्ताह का आयोजन कराना चाहते हैं, वे मोबाइल नंबर 9624125141 पर पं. नीरज दीक्षित शास्त्री से संपर्क कर सकते हैं।