
लोन की पूछा और खाते से उड़ गए 16474 रुपए , ग्रामीण को बनाया साइबर क्राइम का शिकार
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे स्थित नगर सीकरी चार हिस्सा के ग्रामीण के फोन पर आई अज्ञात कॉल और ग्रामीण से लोन के बारे में जानकारी लेने के बहाने ग्रामीण से पूछा एटीएम नंबर और अज्ञात शातिर ने खाते से उड़ा दिए 16474 रुपए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ग्रामीण को अपने साथ हुई साइबर क्राइम की जानकारी होने पर ग्रामीण ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना सीकरी में तहरीर देते हुए ग्राम नगर सीकरी हिस्सा चार निवासी दिनेश चंद्र पुत्र मानसिंह ने बताया कि मेरे पास अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने मेरी बैंक लोन के बारे में जानकारी करते हुए कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। अज्ञात शातिर ने मुझे मेरी बैंक एटीएम का नंबर पूछा,नंबर बताते ही मेरी बैंक खाते से 16474 उड़ा दिए तो मुझे अपने साथ हुई साइबर ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने पीड़ित को मदद का आश्वासन दिया है।