
स्वास्थ्य विभाग ने विश्व कैंसर दिवस पर किया संगोष्ठी का आयोजन
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज।सीएमओ ऑफिस कन्नौज के सीएमओ सभागार में विश्व कैंसर दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।जिसमे मुख्यचिकित्साधिकारी ने बताया कैंसर के कई रूप होते है। जैसे मुख कैंसर ,स्तन का कैंसर,गर्भाशय कैंसर ,हड्डी का कैंसर आदि के लक्षण एवं बचाव के तरीके के बारे में बताया गया । कैंसर के विभिन्न लक्षणों आंत या मूत्राशय की आदतों में बदलाव,न भरने वाले घाव( नासूर),असमान्य रक्तस्राव या अन्य कोई स्राव,स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ,अपच या निगलने में परेशानी ये मुख्य लक्षण बताए गए और कैंसर जैसी घातक बीमारी के बचाव के लिए धूम्रपान न करना,स्वस्थ खाने की आदतों का अनुसरण करे,शरीर का वजन संतुलित रखें, भोजन में फल सब्जियों का ज्यादा प्रयोग करना,वसा का सेवन कम करे,नियमित व्यायाम करे।इसमें मुख्य कैंसर आजकल महिलाओं में होने वाला गर्भाशय का कैंसर है।जिसके उपचार हेतु एक HPV वैक्सीन की खोज कर ली गई है।इस वैक्सीन को लगवाने से गर्भाशय के कैंसर से बचा जा सकता है। इस मौके पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ स्वदेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ.के.पी. त्रिपाठी,डिप्टी सीएमओ डॉ.महेंद्रभान,डॉ.सुरेंद्र कुमार,डॉ.ब्रजेश शुक्ला,डॉ.अमिता पटेरिया, बाई.के.मंजुल अपर शोध अधिकारी और हुमा खान एफ. एल. सी. आदि लोग मौजूद रहे।